ईश्वर से सदैव यह प्रार्थना करें कि हे! ईश्वर मेरे जीवन में किसी भी प्रकार का अभाव देना परंतु कभी भी मुझे आत्मविश्वास का अभाव मत देना क्योंकि कितनी भी कीमती वस्तु व्यक्ति के जीवन से चली जाये तो हम उसे प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अपना आत्मविश्वास चला जाते तो उसके बिना जीवन अत्यंत कठिन हो जाता है क्योंकि आत्मविश्वास ही हमें वह दृष्टि प्रदान करता है जहाँ दुख, भय और निराशा की स्थिति में भी अवसर खोज लेते हैं ।
वहीं यदि आत्मविश्वास चला जाये तो मनुष्य को अपनी छोटी-छोटी समस्याएँ भी अत्यंत विकराल और भयावह लगने लगती हैं। आत्मविश्वास के अभाव में मनुष्य का चित्त इतना कमजोर हो जाता है कि वह गंभीर विचारों पर चिंतन ही नहीं कर पाता अतः अपने आत्म विश्वास को दृढ़ बनाएँ ईश्वर पर भरोसा करें और छोटी-छोटी समस्याओं से दुखी न होकर उनका पूर्ण विश्वास के साथ सामना करें फिर देखिये आपका दृढ़ आत्मविश्वास औरों के लिए कैसे प्रेरणा स्त्रोत बनता है ।लेखक के रूप में……. ईश्वर की कृपा से जिंदगी थोड़ा ठहरी और समय मिला भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने का, तो अपने आस-पास घटने वाली पारिवारिक, सामाजिक समस्याओं से मन कसमसाया और विचार शब्दों के रूप में कागज पर ढुलक गए। मैंने भारतीय नारी, युवा उत्कर्ष, समाज, विद्यार्थी जीवन की गौरव गरिमा एवं समसामयिक कई विषयों पर कलमकारी की है। समाज के कई मूर्धन्य लेखकों और कवियों ने सराहा तो निरंतर कलम चलाता रहा । मैं आज भी पूरी ईमानदारी,जिम्मेदारी और सूझबूझ के साथ सारगर्भित लिखने का प्रयत्न कर रहा हूँ ।
2 Sept 2025
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
पतंगे
‘ ज़िंदगी क्या है खुद ही समझ जाओगे , बारिशों में पतंगे उड़ाया करो। ’ ये शेर आज की परिस्थितियों में बिलकुल माकूल बैठता है ये ज़िंदगी हमें ख...
-
भारत वर्ष विश्व में एक मात्र ऐसा देश है , जिसने जीवन मूल्यों की स्थापना की ये वो देश है जिसने समूचे विश्व को नैतिकता और आदर्शों का पाठ प...
-
मानव जीवन में कठिनाइयों का भी अपना महत्व है। कठिनाईयाँ हमारी परीक्षा लेती हुई हमारी योग्यताओं को और धारदार कर देती है ज्यादातर लोग कठि...
-
जाज्वल्य मान व्यक्तित्व के धनी स्वामी विवेकानंद ‘ विवेकानंद ’ बनने से पहले नरेन्द्र नाम के एक साधारण से बालक थे। इनका जन्म कोलकता में एक स...
No comments:
Post a Comment