2 Sept 2025

समय प्रबंधन (कविता)

 

हे! मित्र समय प्रबंधन सीखो ,

जीवन सुरभित हो जायेगा ।

नित-नव पल्लव महकेंगे और ,

जीव दीप सा बन जायेगा ।।

 

समय प्रबंधन सिखलाता है,

सारे काम समय पर करना ।

एक-एक क्षण की प्रतिपल,प्रतिक्षण ,

सार्थकता संरक्षित करना ।।

 

गाँधी बापू ने बतलाया,

समय प्रबंधन कैसे हो ।

सभी कार्य मिल करें समय पर,

भारत का अभिनन्दन हो ।।

 

समय नियोजन कर विद्यार्थी,

अपने लक्ष्य को पायेंगे ।

जीवन के जो भी सपने हैं,

सारे सच हो जायेंगे ।।

 

जीवन महकेगा धरती पर,

इतिहास नया लिख जायेंगे ।

पद गरिमा बढ़ती जाएगी,

नित-नव गौरव पायेंगे ।।

पंकज कुमार शर्मा ‘प्रखर’

कोटा, राज.

 

 

 

No comments:

Post a Comment

पतंगे

  ‘ ज़िंदगी क्या है खुद ही समझ जाओगे , बारिशों में पतंगे उड़ाया करो। ’ ये शेर आज की परिस्थितियों में बिलकुल माकूल बैठता है ये ज़िंदगी हमें ख...